सार
वीआईपी प्रोटोकॉल को लेकर दिए गए निर्देश बेअसर साबित हो गए हैं। प्रशासनिक वाहनों की आड़ में वीआईपी स्नान का खेल चल रहा है। आम श्रद्धालुओं के लिए बाइक की एंट्री भी बंद है। पैदल चलने पर भी नियम हैं।
विस्तार
महाकुंभ में आम श्रद्धालुओं की नाराजगी व वीआईपी प्रोटोकॉल को लेकर दिए गए दिशानिर्देशों के बावजूद अफसर गंभीर नहीं हो रहे हैं। हाल यह है कि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के पदनाम लिखी गाड़ियों से दिनभर मेला क्षेत्र में कुछ खास लोग फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं।
पैदल आवागमन की सुविधा न होने वाले मार्गों पर भी बेधड़क दौड़तीं ये गाड़ियां आम श्रद्धालुओं को ठेंगा दिखा रही हैं। शासन ने पहले ही मुख्य स्नान पर्वों पर वीआईपी प्रोटोकॉल पर रोक लगा दी थी। मौनी अमावस्या हादसे के बाद इसे लेकर और सख्ती की गई। माघी पूर्णिमा के बाद से अब कोई प्रतिबंध लागू नहीं रह गया है। लेकिन, आम लोगों के लिए दोपहिया लेकर जाना अब भी मेले में बेहद कठिन है।