सार
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी आंबेडकर नगर में बुधवार रात स्कूल वैन चालक संदीप कुमार (39) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें संदीप ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया।
विस्तार
यूपी के मुरादाबाद में बुधवार रात स्कूल वैन चालक संदीप कुमार ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने वीडियो भी बनाया। वीडियो में संदीप ने कहा, मैं समझा-समझाकर थक गया और अपनी बेइज्जती कराई। किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। आज मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं। बहुत तकलीफें झेलीं मैंने… बहुत दुख झेले पर मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया, न अपने परिवार का न अपनी बीवी का, न बच्चों का और न ही ससुराल वालों का… किसी का दिल नहीं जीत सका। बहुत कोशिश की मैंने लेकिन किसी ने भी मेरी कोशिश को सफल नहीं होने दिया।