Pahalgam Attack : राहुल से ऐशान्या बोली- गुमनामी की मौत नहीं मर सकते मेरे पति…उनको शहीद का दर्जा दिलाइए

सार

Aishanya said to Rahul Gandhi My husband cannot die an anonymous death give him the status of a martyr

विस्तार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हाथीपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने बुधवार को उनके घर पहुंचे। वह यहां पर करीब 20 मिनट रहे। शुभम के पिता संजय द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या ने उनसे शुभम को शहीद का दर्जा दिलाए जाने की मांग किया।

पत्नी ने कहा कि उनका पति गुमनामी की मौत नहीं मर सकता है। राहुल ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वह इसके लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे। यह भी बताया गया कि इस घटना को देखते हुए उन्होंने लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए भी प्रधानमंत्री से कहा है।

मेरे बेटे को शहीद का दर्जा दिलाइए
शाम करीब 3.45 बजे चकेरी एयरपोर्ट से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे हाथीपुर पहुंचे। शुभम के पिता ने उनसे कहा कि आत भी अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी को आतंकवाद में खोया है। ऐसे में मेरा दर्द समझिए, मेरे बेटे को शहीद का दर्जा दिलाइए।

प्रियंका वाड्र्रा से फोन के जरिए कराई बात
उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सभी को साथ आना पड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बारीकी से पूरे घटनाक्रम को समझा। उन्होंने इस दौरान ऐशान्या और परिजनों की बात फोन के जरिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्र्रा से कराई।

परिजनों को पूरा सहयोग करने को कहा
उन्होंने भी परिजनों को पूरा सहयोग करने को कहा। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रमोद तिवारी, विधानसभा में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा, महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण इकाई अध्यक्ष संदीप शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग मौजूद रहे।