सार

विस्तार
इस बातचीत से लगता है कि उनके रिश्तों में पहले से तनाव था। मोहित के फोन में मिली एक मिनट की कॉल रिकार्डिंग में मोहित पहले हैलो बोलता है, तो उसकी पत्नी कहती है कि सो जाओ आराम से तुम। इस पर मोहित कहता है क्या फालतू बात कर रही हो। फिर वह कहती है कि अब सुबह जो होगा वह तुम्हें पता चल जाएगा।
‘मेरे पास जितनी दवाइयां थीं वह सारी खा ली हैं…’
इस पर मोहित कहता है कि सुबह क्या हो जाएगा। फिर पत्नी कहती है मुझे भी नहीं पता मोहित, अब क्या होगा। इस पर मोहित कहता है कि यार तुम्हें कभी तलाक चाहिए, कभी लखनऊ शिफ्ट होना है। इस पर पत्नी कहती है मोहित प्लीज मुझे नहीं पता, मेरे पास जितनी दवाइयां थीं वह सारी खा ली हैं। फिर मोहित कहता है कि अब मैं क्या करूं? तो पत्नी कहती है कि कुछ मत करो, तुम्हारी कसम मैंने सारी दवाइयां खा लीं हैं। इस पर मोहित उसे उल्टी करने के लिए कहता है। इसी बीच कॉल कट जाती है।
परिजनों ने बताया कि मोहित ने आत्महत्या करने से कुछ देर पहले अपने छोटे भाई को मोबाइल का पासवर्ड साझा किया था। रविवार को परिजनों ने मोहित के मोबाइल की जांच की तो उसमें मोहित और उसकी पत्नी प्रिया (नेहा) की एक मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। हालांकि, संवाद न्यूज एजेंसी इस कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करती है।
मोहित के भाई टोनू ने बताया कि गुरुवार को पुणे जाने के दौरान भी भाभी की भइया से बहस हुई थी। भाभी भइया समेत पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देती थीं। जेल जाने की आशंका में ही भाई ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया कि मोहित की शादी 27 नवंबर 2023 में हुई थी। शादी के दो माह बाद तक भाभी घर पर बहुत अच्छे से रहीं। फिर उनके मायके वालों का हस्तक्षेप शुरू हो गया। इसके बाद भाभी पूरी तरह से बदल गईं।
मोहित के छोटे भाई टोनू ने बताया कि भाभी पढ़ने में होशियार हैं। शादी के बाद दोनों वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। इसके बाद भाभी ने अलग घर में रहने की इच्छा जताई, तो भाई ने पुराने घर से कुछ दूरी पर नया मकान कंचौसी में बनवा लिया।