UP: ‘मोहित तुम सो जाओ, मैंने सारी दवाइयां खा लीं’, अब सुबह..; कॉल रिकॉर्डिंग से इंजीनियर सुसाइड केस में खुलासा

सार

पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान औरैया के इंजीनियर मोहित ने इटावा के एक होटल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जान देने से पहले उसने एक वीडियो भी वायरल किया था। इसमें उनसे पत्नी व ससुरालीजनों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की आरोप लगाए हैं। अब मोहित और उनकी पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई हैं।
UP Techie Mohit yadav Suicide Accuses Wife In Video Big revelation from new call recording found in phone
मोहित यादव और उनकी पत्नी की फाइल फोटो

विस्तार

Follow Us
पत्नी और उसके मायके वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर इटावा के होटल में जान देने वाले इंजीनियर मोहित के मोबाइल से एक मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। इसमें मोहित की पत्नी प्रिया (नेहा) से बातचीत हो रही है।

प्रिया कह रही है कि मोहित तुम सो जाओ, मैंने अपने पास मौजूद सभी दवाइयां खा ली हैं। इसका अंजाम तुम्हें सुबह देखने को मिलेगा। मोहित भी पत्नी द्वारा तलाक मांगने का जिक्र करता है। बताया जा रहा है कि मोहित और प्रिया के बीच यह बातचीत शुक्रवार को हुई थी।

इस बातचीत से लगता है कि उनके रिश्तों में पहले से तनाव था। मोहित के फोन में मिली एक मिनट की कॉल रिकार्डिंग में मोहित पहले हैलो बोलता है, तो उसकी पत्नी कहती है कि सो जाओ आराम से तुम। इस पर मोहित कहता है क्या फालतू बात कर रही हो। फिर वह कहती है कि अब सुबह जो होगा वह तुम्हें पता चल जाएगा।

‘मेरे पास जितनी दवाइयां थीं वह सारी खा ली हैं…’
इस पर मोहित कहता है कि सुबह क्या हो जाएगा। फिर पत्नी कहती है मुझे भी नहीं पता मोहित, अब क्या होगा। इस पर मोहित कहता है कि यार तुम्हें कभी तलाक चाहिए, कभी लखनऊ शिफ्ट होना है। इस पर पत्नी कहती है मोहित प्लीज मुझे नहीं पता, मेरे पास जितनी दवाइयां थीं वह सारी खा ली हैं। फिर मोहित कहता है कि अब मैं क्या करूं? तो पत्नी कहती है कि कुछ मत करो, तुम्हारी कसम मैंने सारी दवाइयां खा लीं हैं। इस पर मोहित उसे उल्टी करने के लिए कहता है। इसी बीच कॉल कट जाती है।

फोन में मिली एक मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग
परिजनों ने बताया कि मोहित ने आत्महत्या करने से कुछ देर पहले अपने छोटे भाई को मोबाइल का पासवर्ड साझा किया था। रविवार को परिजनों ने मोहित के मोबाइल की जांच की तो उसमें मोहित और उसकी पत्नी प्रिया (नेहा) की एक मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। हालांकि, संवाद न्यूज एजेंसी इस कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करती है।

गुरुवार को भी भाभी की भइया से हुई थी बहस : टोनू
मोहित के भाई टोनू ने बताया कि गुरुवार को पुणे जाने के दौरान भी भाभी की भइया से बहस हुई थी। भाभी भइया समेत पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देती थीं। जेल जाने की आशंका में ही भाई ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया कि मोहित की शादी 27 नवंबर 2023 में हुई थी। शादी के दो माह बाद तक भाभी घर पर बहुत अच्छे से रहीं। फिर उनके मायके वालों का हस्तक्षेप शुरू हो गया। इसके बाद भाभी पूरी तरह से बदल गईं।

मायके में रहने के दौरान फरवरी में भाभी ने भइया मोहित के खिलाफ पुलिस से मारपीट की झूठी शिकायत की थी। मार्च में उनके पिता ने भी फर्जी तहरीर दी थी। 14 मार्च को भाई का साला घर आया था। उसने घर आकर भाई के साथ गाली-गलौज कर गोली मारने की धमकी दी थी। इस पर परिजन कानपुर देहात की कंचौसी चौकी में सूचना दी थी। पुलिस के आने पर साला भाग गया था।

पत्नी को पीसीएस की तैयारी करवा रहे थे मोहित
मोहित के छोटे भाई टोनू ने बताया कि भाभी पढ़ने में होशियार हैं। शादी के बाद दोनों वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। इसके बाद भाभी ने अलग घर में रहने की इच्छा जताई, तो भाई ने पुराने घर से कुछ दूरी पर नया मकान कंचौसी में बनवा लिया।

बाद में भाभी के पढ़ाई की इच्छा जाहिर करने पर भाई ने भाभी की इलाहाबाद, नोएडा व दिल्ली में पीसीएस की तैयारी करवाई। भाभी की बिहार के समस्तीपुर जिले में शिक्षक के पद पर नौकरी लग गई थी। भइया भाभी को बिहार नहीं भेजना चाहते थे, इसलिए वह शिक्षक की नौकरी का विरोध कर रहे थे।