UP: अफेयर.. साथ जीने-मरने की कसमें, कमरे पर आना-जाना; शादी से पहले दिलीप से इसलिए मिलती थी कातिल दुल्हन

सार

दिलीप यादव हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। दुल्हन प्रगति ने संपत्ति देख दिलीप यादव को प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी करके मरवा दिया। प्रगति के शादी के पहले से ही प्रेम संबंध थे। प्रेमी-प्रेमिका और शूटर को जेल भेज दिया गया है।
यूपी के औरैया में हाइड्रा चालक कारोबारी दिलीप यादव की हत्या से उसके परिजन सदमे में हैं। उनका कहना है कि जिस प्रगति को वह बहू के रूप में खुशी-खुशी अपने घर लाए थे, वहीं प्रगति अपने प्रेमी अनुराग के साथ जिंदगी बिताने के लिए उनके बेटे की हत्या करवा देगी… ये सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

परिवार में चर्चा है कि प्रेमी अनुराग से शादी करने और ऐश से जीवन बिताने के लिए ही प्रगति ने दिलीप को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद शादी की, फिर शूटरों के जरिए दिलीप की हत्या करवा दी। हालांकि अब प्रेमी-प्रेमिका और शूटर जेल पहुंच गए।

संदीप की साली प्रगति की बिगड़ गई थी नीयत
मैनपुरी के भोगांव थाना के नगला दीपा निवासी संदीप यादव की शादी फफूंद के सियापुर निवासी ठेकेदार हरगोविंद यादव की बड़ी बेटी पारुल के साथ 2019 में हुई थी। संदीप के परिवार की गिनती धनाढ्य लोगों में होने की जानकारी होने पर उसकी साली प्रगति की नीयत बिगड़ गई। बड़ी संपत्ति के लालच और प्रेमी अनुराग से शादी करने के इरादे से उसने जीजा संदीप के छोटे भाई दिलीप पर डोरे डालने शुरू किए। उसने दिबियापुर के सेहुद स्थित उसके किराए के मकान से लेकर मैनपुरी तक आना-जाना शुरू कर दिया।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
तीन साल में उसने दिलीप को प्रेमजाल में फंसा लिया। फोन पर साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगी, लेकिन मन ही मन वह प्रेमी अनुराग के साथ जिंदगी के सपने बुन रही थी। उधर, दिलीप व प्रगति ने जब शादी की इच्छा जाहिर की तो परिजनों ने विरोध भी जताया। माना जा रहा है कि कहीं न कहीं घरवालों को भी प्रगति के प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। इससे प्रगति की बड़ी बहन पारुल व जीजा संदीप भी इस शादी के पक्ष में नहीं थे।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
21 मार्च को हुई थी दिलीप की मौत
बाद में दोनों की जिद पर पांच मार्च को दिबियापुर के एक गेस्ट हाउस में उनका विवाह करा दिया गया। उधर, शादी के 15 दिन बाद प्रगति के हाथों से मेहंदी भी नहीं छूटी थी, तभी उसने पति दिलीप को किनारे करने की साजिश रच डाली। उसने प्रेमी अनुराग के जरिए शूटर बुक किए और 19 मार्च को दिलीप पर हमला करवा दिया था। 21 मार्च को दिलीप की इलाज के दौरान मौत हो गई।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
मर्जी से कराई थी प्रगति की शादी: भाई
24 मार्च को सुपारी के रुपयों के लेनदेन में प्रगति, अनुराग व शूटर आलोक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। प्रगति ने अपनी घिनौनी हरकत छिपाने के लिए परिजनों पर बिना उसकी मर्जी के शादी करवाने के चलते घटना को अंजाम देने का आरोप मढ़ दिया। जबकि प्रगति के भाई आलोक का कहना है कि परिजनों ने प्रगति की शादी उसकी ही मर्जी से करवाई थी। उसे प्रेम संबंध होने की जानकारी नहीं थी। प्रगति के गिरफ्तार होने के बाद पता चला।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
अनुराग के रिश्तेदार के पकड़े जाने पर कई राज से उठेगा पर्दा 
दिलीप हत्याकांड में प्रगति व उसके प्रेमी अनुराग का हाथ सामने आने पर पुलिस भी अचंभित हो गई थी पुलिस को दोनों के खिलाफ कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि अनुराग का एक रिश्तेदार आपराधिक किस्म का है। वह जेल भी जा चुका है, उसके संबंध कई गैंगस्टर से हैं।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
अनुराग ने उसी रिश्तेदार की मदद से दो लाख रुपये में शूटर बुक किए थे। प्रगति ने शूटर को मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये एडवांस में दिए थे। पुलिस इस रिश्तेदार की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार रिश्तेदार के मिलने पर गोली चलाने वाले से लेकर घटना में किसकी क्या भूमिका रही यह स्पष्ट हो जाएगा। आरोपियों की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि शूटर रामजी नागर से अनुराग का परिचय उसी रिश्तेदार ने कराया था।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
औरैया में सौरभ राजपूत जैसा हत्याकांड
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा एक और मामला उत्तर प्रदेश के औरैया में सामने आया है। 5 मार्च को मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च को दिलीप को गोली मारी गई थी। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया। हत्याकांड की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची। प्रगति को मुंह दिखाई में मिले रुपयों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी अनुराग व एक शूटर को धर दबोचा है।
19 मार्च को मैनपुरी के भोगांव निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) पर कन्नौज के उमर्दा में शूटरों ने हमला किया। शूटरों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। बाद में उसे खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 21 मार्च को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई। दिलीप के पिता का क्रेन का कारोबार कई जिलों में फैला है।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
दिलीप के परिवार के चलते हैं 12 हाइड्रा और 10 क्रेन 
उनके पास 12 हाइड्रा और 10 क्रेन हैं। दिलीप औरैया में रहकर औरैया और कन्नौज में काम देखता था। वहीं प्रगति का परिवार भी पैसे से मजबूत बताया गया है। उज्जैन में उनका एक स्कूल संचालित होता है। हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान सुपारी के रुपयों के लेनदेन की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने हरपुरा के पास छापा मारा।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
बहन के देवर से करा दी थी शादी
यहां से सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व स्वाट प्रभारी राजीव कुमार ने प्रगति को गिरफ्तार किया। वहां से फफूंद निवासी प्रेमी अनुराग यादव और अछल्दा निवासी शूटर रामजी नागर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तमंचे, बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में प्रगति ने बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर परिजन ने उसकी शादी बड़ी बहन के देवर दिलीप से करा दी थी।

bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
दो लाख में सुपारी तय हुई एक लाख एडवांस दिए 
इस शादी से वह नाखुश थी। इसलिए उसने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने की ठानी। उसने दो लाख रुपये में भाड़े के शूटर बुक किए थे। बताया कि शादी में मुंह दिखाई व अन्य रस्मों के दौरान उसे मिले एक लाख रुपये उसने शूटरों को एडवांस में दे दिए।
bride Pragati trapped Dilip Yadav in a love trap Seeing property They were in a love relationship before marri
शादी के पहले से ही प्रगति व अनुराग का प्रेम प्रसंग था। शादी से पहले अनुराग से प्रगति ने दिलीप के पास अधिक संपत्ति होने का जिक्र किया था। इस संपत्ति से प्रेमी-प्रेमिका ऐश से जीवन जीना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने शादी के बाद दिलीप को रास्ते से हटाने की रणनीति बनाई थी। इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।