मथुरा 03 मार्च/ बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डूमार एवं लट्ठमार होली तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्रा एवं मंडलायुक्त श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तैयारियों की समीक्षा की।

सार

मथुरा 03 मार्च/ बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डूमार एवं लट्ठमार होली तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्रा एवं मंडलायुक्त श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तैयारियों की समीक्षा की।

विस्तार

मथुरा 03 मार्च/ बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डूमार एवं लट्ठमार होली तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्रा एवं मंडलायुक्त श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, सचिव अरविंद द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण विशेन, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, सीओ गोवर्धन आलोक सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार, सी.एम.ओ डॉ अजय कुमार वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्र जी ने कहा कि पुलिस श्रद्धालु के भाव से ड्यूटी करे। अधिशासी अधिकारी बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करें।।उन्होंने निर्देशित किया कि आवारा पशुओं को पकड़ा जाए, मेला क्षेत्र में अधिकाधिक दिशा सूचक चिन्ह लगाए जाएं, पुलिस अधीक्षक यातायात और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम सभी पार्किंगों में गाड़ी खड़ी करवाएंगे, कोई भी पार्किंग खाली न रहे, रोड पर गाड़ी खड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी गाड़ियां व्यवस्थित रूप से पार्किंग में ही पार्क की जाएं।
मंडलायुक्त ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम की गुणवत्ता उच्च स्तर की होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु निरंतन अनाउंसमेंट करते रहे। मंडलायुक्त ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से कहा कि नगर पंचायत बरसाना का सहयोग करते हुए सजावट का कार्य अच्छा कराया जाए।
माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूप रेखा के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मंडलायुक्त जी को अवगत कराया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि पार्किंग और मंदिर में बैरिकेडिंग मजबूत बनाई जाए तथा पार्किंगों की रैंप भी अच्छी बनाई जाए। 7 जोन व 18 सेक्टर में मेला की व्यवस्था की गई है, जिसमें पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने अपने अधीनस्थों से कहा कि मथुरा जनपद में आने वाले श्रद्धालु एक अच्छी छवि लेकर जाएं, सभी पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं के विनम्रता के साथ व्यवहार रखेंगे। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने अवगत कराया कि बरसाना में सेल्फी प्वाइंट, सांस्कृतिक मंच तथा साज सज्जा की जा रही है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से कहा कि उत्कृष्ट साफ सफाई सुनिश्चित करे। पानी का छिड़काव शुरू कराया जाए, प्राइवेट डस्टबिन को रास्तों से हटाया जाए तथा रोप वे को सजाया जाए। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने निवेदन किया है कि आगामी दिनों में श्री राधारानी जी मंदिर को दर्शन करने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक जूते चप्पल पहन कर न आए।
बैठक के पश्चात् सभी ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि हेलीपैड के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ससमय तैयार किया जाए। हेलीपैड निरीक्षण के बाद सभी ने श्री राधा रानी जी मंदिर का निरीक्षण किया, आवागम मार्गों का जायजा लिया, प्रवेश व निकास द्वारों का अवलोकन किया, सेवायतों से वार्ता की तथा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री राधा रानी जी मंदिर के निरीक्षण के उपरांत सभी ने श्री राधा बिहार इंटर कॉलेज के ग्राउंड में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित रंगोत्सव 2025 कार्यक्रम की तैयारियों के कार्यों का अवलोकन किया।