सार
उसने 40 मिनट का ड्रामा किया। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे किसी तरह सुरक्षित नीचे उतारा।

विस्तार
प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर के शिखर पर रविवार रात एक सिरफिरा युवक चढ़ गया। उसने 40 मिनट का ड्रामा किया। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे किसी तरह सुरक्षित नीचे उतारा। नीचे उतरने के बाद भी उसने काफी हंगामा किया। फिलहाल उसको बारादरी थाने की हवालात में रखा गया है। प्रथम दृष्टया वह मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है।
स्थानीय लोग उसे नीचे उतारने को कहते तो वह शिखर से कूदने की धमकी दे रहा था। इसके साथ-साथ जय माता दी और जय श्री राम के नारे भी लगा लगा था। रात 10:30 बजे बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंदिर की छत से शिखर तक गई सीढि़यों के सहारे दो सिपाही और स्थानीय लोग किसी तरह से शिखर पर पहुंचे और उसको रात 11 बजे सुरक्षित नीचे उतारा।