सार
जनपद मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार और अमरनाथ विद्या आश्रम के उपनिदेशक अनंत बाजपेई देशभक्ति का देर रात आकस्मिक निधन हो गया।
विस्तार
जनपद मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार और अमरनाथ विद्या आश्रम के उपनिदेशक अनंत बाजपेई देशभक्ति का देर रात आकस्मिक निधन हो गया वह 83 वर्ष के थे खबर के अनुसार गत शाम महाशिवरात्रि पूजन के बाद अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया पंजाब केसरी और पीटीआई से जुड़े रहे श्री वाजपेई के निधन से अमरनाथ विद्याश्रम में रखा गया है श्री वाजपेई ने अपने पीछे तो पुत्रों अरविंद बाजपेई रोहित बाजपेई और पुत्री आरती वाजपेई को भी लगता छोड़ा है वही उनके निधन से अमरनाथ विद्याश्रम परिवार और मथुरा के पत्रकार भी शो ग्रस्त हैं।